Featuredछत्तीसगढ़

SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन ऑन एक्शन मोड: 4 सटोरिए गिरफ्तार, सट्टा पट्टी एवं नगदी जप्त

 

महासमुन्द: बागबाहरा पुलिस मुस्तैदी के साथ जुआ और सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी नजर रखी हुई है । इस प्रकार के कृत्य में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस ने साफ कर दिया है । इसका परिणाम स्वरूप थाना बागबाहरा के टीम ने कार्यवाही करते हुए 4 सटोरियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे जुआ एवं सट्टा पर लगातार नजर रखी जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 17/10/2022 को जुआ सट्टा पर कार्यवाही किया गया। जिसमें 

शामिल 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार है 1.आरोपी कुंदन सिहं गहलोत पिता स्व0 रमैया सिंह गहलोत उम्र 36 साल साकिन वार्ड नं0 04 थानापारा बागबहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द द्वारा अपने पान ठेला रेल्वे स्टेशन चौक बागबाहरा में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01. तीन नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन , ,03. नगदी रकम 5700रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 236/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 2.आरोपी अमन श्रीवास्तव पिता जीतू श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड न 03 थानापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा अपने पान ठेला वार्ड नं 02 मेन रोड झलप चौक बागबाहरा में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01. एक लाईनींग वाली कापी के पन्ना में सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन ,03. नगदी रकम 1000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 237/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

3.आरोपी धर्मेन्‍द्र ठाकुर पिता टिकम ठाकुर उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं0 03 थानापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द द्वारा विक्की ट्रेवल्स के बाजू आरोपी का पान ठेला बागबाहरा में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01. एक पन्ना सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन ,03. नगदी रकम 1800रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 238/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

4.आरोपी राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 05 गणेशपारा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द द्वारा एनएच 353 मेन रोड किनारे सब्जी बाजार के पास दोना पत्तल का दूकान बागबाहरा में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01. एक लाईनींग वाली कापी के पन्ना में सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ 02. एक नग डाट पेन 03. नगदी रकम 600 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 239/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

       

             

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन ,उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,सउनि जनक लाल पटेल ,प्र.आर. विक्रांत पाण्डे ,प्र.आर. सम्पत महापात्र ,प्र.आर. गिरीश साहू ,आरक्षक नुतेन्द्र साहू ,शैलेन्द्र सिरमोर ,हेमलाल निषाद ,मुकेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button