फिर चला बुलडोजर, राजधानी के इस इलाके अवैध निर्माण हुआ धूल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बननने के बाद से ही लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है. एक बार फिर राजधानी रायपुर में निगम का बुलडोजर चलाया है. ये एक्शन नगर निगम जोन 7 क्षेत्र के भारत माता चौक बन रही अवैध दुकानों पर किया गया है. बताया जा रहा है कि इन दुकानों का निर्माण बिना अनुमति किया जा रहा था. रायपुर शहर के रिंग रोड, सर्विस रोड समेत मुख्य मार्गों पर किए गए अवैध कब्जे पर शनिवार को यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा एक्शन लिया। एडिशनल एसपी यातायात सचिंद्र चौबे समेत तीन डीएसपी के नेतृत्व में यातायात अमले ने नगर निगम की टीम के साथ सड़क पर उतरकर रिंग रोड़ के किनारे किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। रिंग रोड एक में संतोषी नगर, भाठागांव ब्रिज के सर्विस रोड पर बिजली खंभो की आड़ में खड़े किए भारी मालवाहक ट्रक, डंपर, टिप्पर समेत अन्य वाहनों के साथ अवैध पार्किंग, गैरेज के तरह उपयोग कर खराब वाहनों को खड़े करने वालों पर सख्ती की। सड़क किनारे और दुकान के सामने ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों पर पुलिस का डंडा दिनभर चला।