Chattisgarh

बार नवापारा मे बाघ की चहलकदमी,वन विभाग तलाशी में जुटी                  ***********

बार नवापारा मे बाघ की चहलकदमी, वन विभाग तलाशी में जुटी                           *****************************now7news

        रायपुर से 110 km दूर स्थित बार नवापारा अभ्यारण में मार्च के पहले सप्ताह में महासमुंद जिले के हिस्से में आने वाले जंगल के गांव वालों को अचानक एक बाघ नजर आया। इससे रोमांच और दहशत दोनों का माहौल हो गया है। वन विभाग को पता चला तो उन्होंने भी तलाशी शुरू की। इसी बीच इस इलाके में अलग-अलग स्थान से गांव वालों ने बाग की वीडियो वायरल किये।

     बाघ शुक्रवार को पूरे दिन बार नवापारा अभ्यारण के सिरपुर जंगल में घूमता रहा ।इस दौरान बाघ यहां से निकल रहे सैलानियों की कार के पास तक आ गया। वह पूरी शान से बिना किसी हिचक आसपास घूमता रहा। करीब 5 मिनट तक बेखौप घूमने के बाद वह जंगल के भीतर चला गया। इस बाघ को लेकर वन विभाग ने सरहदी राज्यों को पत्र लिखकर पूछा, कि आपका जंगल से कोई बाघ गुम हो गया है, तो सूचित करें।

    छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के ताडोबा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क, उड़ीसा वन विभाग और पश्चिम बंगाल के सुंदरवन, प्रशासन को पत्र लिखकर पूछा कि क्या उनके यहां का कोई बाघ गुम हो गया है। अब इन सभी जगह पर बाघों की गिनती शुरू कर दी है। जैसे ही कहीं से बाघ कम होने की जानकारी मिलेगी। इसकी पहचान हो जाएगी। फिर इसे वहां भेजने पर विचार किया जाएगा।

वन विभाग अलर्ट मोड पर

*गांव में टाइगर की फोटो लगाकर मुनादी कर ग्रामीणों को सावधान किया गया।

*रात में पेट्रोलिंग के साथ ग्रामीणों की बैठक की जा रही है

*इसकी धारियों  से अनुमान लगाया जाएगा कि यह बाघ किस इलाके का है।

राहत की बात

*बाघ ने अब तक किसी पर अटैक नहीं किया।

*गाड़ियों के पास आकर भी, बाघ विचलित नहीं हो रहा है।

   एनटीसीए और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया को सूचना दे दी गई है। गाईड लाइन का पालन कर मैनिटिरिंग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button