Featuredछत्तीसगढ़

महासमुन्द : वाहन एवं वाहन चालकों से संबंधित दस्तावेजों की जांच हेतु शिविर आयोजित

 महासमुन्द 10 जुलाई 2023

माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन एवं परिवहन आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार महासमुंद जिला अंतर्गत सरायपाली स्थित महल ग्राउंड में  बसना, पिथोरा और सरायपाली क्षेत्र में संचालित होने वाले स्कूल/शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों का भौतिक निरीक्षण वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित दस्तावेजों का जांच शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
शिविर में 48 वाहनों की जांच की गई, जिसमे 25 वाहन सही पाए गए और 23 वाहनों में सामान्य रूप से खामियां पाई गई। खामियां पाई गई वाहनों से समझौता शुल्क के रूप में कुल रुपए 50300 वसूली किया गया। साथ ही वाहन को सुधार कर जांच हेतु जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त शिविर में वाहन चालकों, संचालकों और परिचालकों को परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन परिवहन नियमानुसार और सभी मापदंडों को पूर्ण कर किए जाने हेतु हिदायत भी दिया गया।
शिविर में मुख्य रूप से जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव, परिवहन निरीक्षक पंचम सिंग गोंड, परिवहन निरीक्षक शेषणारायण ध्रुव, असिस्टेंट प्रोग्रामर अमित पाटिल, परिवहन उप निरीक्षक भूषण ध्रुव, सहायक वर्ग-2 मोहन कांड्रा, रामभरोषा निर्मलकर, अन्य सहायक मेगू, लखन, दादु, ओम , यातायात विभाग से प्रधान आरक्षक दर्शनसिंह सिदार एवम विनोद अनंत उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button