Featured

प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव द्वारा दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका मिलेगा।

  मोहला, 08 जुलाई 2023

कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले में 14 जुलाई को जनपद पंचायत मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी के कार्यालय परिसर में बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील किया गया है कि बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर भविष्य उज्जवल करें। 14 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडग़ांव तथा सिपेट रायपुर द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव द्वारा दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं 18 से 20 वर्ष आयु निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता में पंजीकृत युवाओं के अलावा अन्य आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।
मानदेय एवं अन्य अलाउंस इस प्रकार है प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 14 हजार। 200 रुपिए प्रतिमाह एवं अतिरिक्त अटेंडेंस बोनस 1300 रुपिया, प्रतिमाह 100% अटेंडेंस के लिए दिया जाएगा। इसी प्रकार मासिक शिफ्ट बी शिफ्ट के लिए 60 प्रतिदिन, सी शिफ्ट के लिए 80 प्रतिदिन दिया जाएगा।  
सेमेस्टर बोनस 24 सौ रुपिया 03 से कम अवकाश होने पर दिया जाएगा। अन्य सुविधा ब्रेकफास्ट, लंच, पुस्तकें अन्य कोर्स संबंधी सामग्री, यूनिफार्म कोर्स के दौरान दो बार देय होगा। ड्राइविंग लाइसेंस वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी  अजय मिश्रा एडवाइजर +91-8826252532 से संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप में युवाओं को रोजगार का मौका उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए निर्धारित योग्यता 50% साथ दसवीं पास एवं 18 से 35 वर्ष आयु निर्धारित किया गया हैं। प्रशिक्षण अवधि 3 माह की होगी। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता में नाम दर्ज होना आवश्यक है। यहां प्रदाय अन्य सुविधाएं इस प्रकार से है प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने और ट्रेनिंग संबंधी कीट निःशुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी निश्चिता से प्रदाय की जाएगी। इसके लिए प्रीतम चक्रधारी तकनीकी सहायक सिपेट रायपुर का मोबाइल नंबर +91-9074507225 से संपर्क कर सकते हैं। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले आवेदकों को संबंधित अहर्ता संबंधी समस्त प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है। प्लेसमेंट कैंप आयोजन के लिए निर्धारित समय विकासखंड मोहला व मानपुर में निर्धारित तिथि को 10:00 बजे से एवं अंबागढ़ चौकी में 1 बजे से निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि व समय अनुसार प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button