रायपुर । ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी अभी कोरोना संक्रमित 37 नए मरीज सामने आए है जिनमे –
सरगुजा 10
मुंगेली 9
रायगढ़ 6
जांजगीर 5
बिलासपुर 4
सूरजपुर 2
व जशपुर से 1 मरीज़ की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने अभी अभी 10 बजे ही की है।
वहीं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से 27 मरिजो को डिस्चार्ज भी किया गया है। इन आंकड़ों के बाद राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 858 हो गई है।
Source –
अभी अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई(सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1)।
27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020