Featuredछत्तीसगढ़

जवान और नक्सलियों के बीच पिछले 9 माह 20 बार मुठभेड़ हुई, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

 

सुकमा: पिछले 9 माह में नक्सल मोर्च पर जिले में हुए कार्य को लेकर पुलिस विभाग द्वारा आंकड़े जारी किए गए. एसपी सुनील शर्मा ने प्रेस क्रांफेस कर अपने 9 माह के कार्यकाल का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा. उन्होने बताया कि पिछले 9 माह में सुरक्षा बल के जवान व नक्सलियों के बीच 20 बार मुठभेड़ हुई. जिसमें 14 इनामी नक्सली मारे गए और 20 हथियार बरामद हुए साथ ही 360 नक्सली आत्मसमर्पण व 81 नक्सलियों को गिरफ्तार किए गए. वहीं 4 जगहों पर नवीन कैंप खोले गए है. साथ ही 40 प्रकरणों में बंद 146 निर्दोष आदिवासियों को दोषमुक्त कराया गया.

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि इन 9 माह में जिले के घोर नक्सल प्रभावित 4 जगहों पर कैंप खोला गया. जिससे नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसी गई. साथ ही 9 माह में नक्सलियों के साथ अलग-अलग जगहों पर 20 मुठभेड़ हुई. जिसमें 14 नक्सली मारे गए. उनमें से पांच लाख के 3 इनामी, तीन लाख के 2 इनामी, दो लाख के 3 व एक लाख के 6 इनामी मारे गए, साथ ही पिस्टल, 303 रासफल व भरमार समेत 20 हथियार बरामद किया गया. इसके अलावा 40 नग आईईडी बरामद की गई. जिससे जवानों को काफी ज्यादा नुकसान होता है. 

वहीं इन कार्यकाल में 360 नक्सली जिसमें से 28 नक्सली जो कि 43 लाख के इनामी थे. वो आत्मसमर्पण किए वहीं 81 नक्सली जिसमें से 19 इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सड़कों का निर्माण कराया गया. 9 माह में 40 प्रकरणों से 146 आदिवासी हुए रिहा.

एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में 110 प्रकरण दर्ज थे. जिसमें 413 आदिवासी जेलों में बंद थे. लेकिन प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप एक टीम गठित कर इन प्रकरणों को फास्ट ट्रेक पर लाकर प्रयास किया गया. जो पिछले 9 माह में 40 प्रकरणों में बंद 146 आदिवासियों को दोषमुक्त किया गया. वर्तमान में सिर्फ 24 मामले शेष है. जिसमें 158 आदिवासी कैद में है, उनके प्रकरण भी जल्द सुलझाऐं जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button