यशोधरा जंघेल,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सांस्कृति एवं सा. विकास परिषद, ने छोटी बहन यशोदा नीलांबर वर्मा को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से विजय होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया और कहा की लोधी समाज के लिए ये गर्व की बात है और लोधी समाज मे महिला को जीत का सरताज मिलने पर लोधी समाज मे एक नया आगाज हुआ है।तथा सभी सामाजिक बंधुओ को और खैरागढ़ की जनता को भी धन्यवाद दिया।
Related Articles
Check Also
Close
-
महानदी का सीना चलनी कर चल रहा अवैध खननMay 24, 2024