Featuredछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के 13वे स्थापना दिवस पर भारत के समस्त राज्य भर में ब्लड डोनेट केम्प लगाया गया

 

रायपुर/03 मई 2022 राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के 13वे स्थापना दिवस पर भारत के समस्त राज्य छत्तीसगढ़,राजस्थान,मध्यप्रदेश,बंगाल,हरियाणा,उड़ीसा,उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश एवं समस्त राज्यो में ब्लड डोनेट केम्प का आयोजन किया गया विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि ब्लड डोनेट के पूर्व भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात समस्त राज्यो में विप्र फाउंडेशन की एकता देखने को मिली।राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं संयोजक शुशील ओझा,राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,छत्तीसगढ़ के संस्थापक विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में छतीसगढ़ प्रभारी चरण शर्मा,महिला प्रकोष्ठ की सोनाली शर्मा के उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी की अध्यक्षता में ब्लड डोनेट केम्प किया कर पूरे राज्य से 15244 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया

राट्रीय विप्र फाउंडेशन परिवार के 13वें स्थापना दिवस पर रायपुर राजधानी में बिलासा ब्लड बैंक शंकरनगर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन विप्र फाउंडेशन रायपुर शहर शाखा अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा द्वारा किया गया।इस रक्त शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

शिविर में विप्र फाउंडेशन परिवार के VCCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम शर्मा उपस्थित हुए। गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था के अध्यक्ष प्रह्ललाद मिश्र, सचिव घनश्याम शर्मा , गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी के अध्यक्ष किशन बाजारी अपने साथियो सहित उपस्थित हुए सभी ने इस रक्त शिविर में रक्तदान किये।गौड़ ब्राम्हण समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पुजारी गौड़ ब्राम्हण समाज युवा मंडल अध्यक्ष श्री दुर्गा पुरोहित ,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री करण शर्मा,VCCI के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ,VCCI महामंत्री श्री प्रीतिश शर्मा उपस्थित थे। 

पिंकी बजारी , मंजु शर्मा , वीना पुजारी , रेणु शर्मा , पूर्णिमा शर्मा , श्रुति शर्मा , प्रेमलता शर्मा , प्रतिमा पुजारी ,उषा शर्मा , ईलु जोशी , ख़ुशबू जी ,निशा शर्मा , सुमन सारस्वत व आदि के सहयोग से कार्यक्रम में शानदार सफलता मिली। 

सम्मानीय श्री मनीष शर्मा जी (IPS) का SP से SSP प्रमोशन पर समाज की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। बिलासा ब्लड बैंक के डायरेक्टर जनों में सौराज गौतम,आशीष शर्मा ,प्रणीत गौतमव सभी साथियों का विशेष सहयोग मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button