रायपुर। प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ज़ारी किया है। आगामी 72 घंटों के लिए जारी किये गए रेड अलर्ट में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागाँव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी व गरियाबंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी में बताया गया है कि भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 72 घंटों के लिए बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागाँव जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी जिलों यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश होने तथा दक्षिण छोर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।