जिले में संविदा पर योगा सहायक की भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण रखी गई है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने भर्ती के लिए निर्धारित नियम एवं शर्तो की जानकारी देते हुए बताया है कि इच्छुक आवेदक को सरगुजा जिले का मूल निवासी होना चाहिए उनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। जिले के आवेदकों को 20 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी को आवेदन करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूणर्् आवेदन पत्रों के संबंध में आवेदकों काई सूचना नहीं दी जाएगी। ऐसे आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे।