Featuredछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जिले के 20 हजार महिलाओं को किया गया 7 करोड़ की राशि हस्तांतरित

 

सूरजपुर/31 दिसम्बर 2022

  कलेक्टर  इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले में 19 दिसम्बर  से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया, इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले के कुल 903 गर्भवती माताओं को योजना से लाभान्वित किया गया है।

      प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम गर्भ धारित महिलाओं को केंद्र सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से 3 किस्तों में 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि वह गर्भधारण के दौरान होने वाली रोजगार के नुकसान के साथ साथ अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छे से ख्याल रख सके ताकि बच्चा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त पैदा हो सके। जिले में 19 दिसम्बर  से 25 दिसम्बर 2022 तक 903 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया जिसमें रामानुजनगर 196, प्रतापपुर 167, सूरजपुर 165, भैयाथान 150, सिल्फीली 107, ओढ़गी 83 एवं प्रेमनगर 35 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया।

        प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत जिलें में अभी तक लगभग 20 हजार महिलाओ को लाभान्वित किया गया है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में लगभग 7 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। यदि आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं या प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय मे उपलब्ध निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर समस्त सुसंगत दस्तावेजांे सहीत जमा करें और योजना का लाभ प्राप्त करें या जिला कार्यालय महिला बाल विकास में संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक/1559/लोकेश/फोटो 01 से 02


देश में कहीं से भी अपने गृह या मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना अब संभव होगा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रीना बाबा साहेब कंगाले

प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य/नगर जाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

भारत निर्वाचन आयोग ने रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से गृह नगर से देश में अन्यत्र बसे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया

आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन विकसित की यह एक रिमोट पोलिंग बूथ से ही 72 निर्वाचन क्षेत्रों तक मतदान करा सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button