Featuredछत्तीसगढ़

गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस पर सिक्ख धर्म के लोगों ने किया शरबत और प्रसाद वितरण

    

सिक्ख पंथ के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देवी जी की शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा मीठे और ठंडे शरबत और चने के प्रसाद वितरण किया गया, मानवता देश और धर्म की रक्षा के लिए सिक्ख समाज की कुर्बानियां अनगिनत है पांचवे गुरु गुरुअर्जन देव जी की शहादत उसमे अग्रिम पंक्ति से आरंभ होती है जब देश पर मुगलिया साम्राज्य का आतंक था ऐसे में गुरुजी की बढ़ती लोकप्रियता और धार्मिक गतिविधियों से घबराकर तात्कालिक मुगल शासक जहांगीर द्वारा यातनाएं देकर शहीद किया गया मई माह की तेज गर्मी में तपती दुपहरी में गर्म तवे जिसके नीचे आग जल रही थी उसपर बैठाकर फिर ऊपर से गर्म गर्म रेत डालकर शहीद किया गया गुरु जी तेरा भाना मिट्ठा लागे और सतनाम वाहेगुरु जी का जाप करते हुए मानवता की रक्षा के लिए शहीद हो गए इस दिवस को नमन करते हुए सिक्ख समाज ठंडे और मीठे शरबत का वितरण कर संदेश देते है

छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष की ही तरह इस वर्ष भी जयस्तंभ चौक में राहगीरों को तपती गर्मी के दौरान राहत देने मीठे और ठंडे शरबत के साथ चने का वितरण किया, गुरु महाराज को याद करते हुए अरदास कर ठंडे शरबत छबील की सेवा आरंभ हुई राजधानी वासी अपने वाहन रोककर बड़ी संख्या इस दौरान प्यास बुझाने रुके इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा महासचिव गगनदीप सिंह हंसपाल विधायक कुलदीप जुनेजा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, दिलीप सिंह होरा, हरमीत सिंह होरा, पूर्व विधायक श्द सुंदरानी, परविंदर सिंह भाटिया, मनमोहन सिंह सैलानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, मनदीप सिंह, कंवलजीत सिंह बांगा, योगेश सैनी, राजेंद्र सिंह होरा, पप्पू सलूजा, लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह छाबड़ा अमरजीत सिंह संधू राजीव अग्रवाल सहित सिक्ख समाज और अन्य सभी समाज के प्रमुखजन भी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button