ChhattisgahFeatured
जगदलपुर : बैंक लिंकेज से सुनिता कुंजाम को मिला स्व-रोजगार का अवसर
जगदलपुर, 28 जून 2023
दरभा जनपद के ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ में रहने वाली सुनिता कुंजाम ने बैंक लिंकेज के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर प्राप्त की। सुनीता ने बताया कि वर्ष 2019 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लक्ष्मी माता महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी, स्वरोजगार हेतु उसे आरएफ, सीआईएफ एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से आर्थिक मदद प्राप्त हुई। जिसकी सहायता से किराना दुकान का संचालन वर्ष 2020 में शुरू किया। दुकान से उसे लगभग 03 से 07 हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी हो रही है। सुनीता ने बताया कि परिवार में 03 बच्चे और पति कुल 05 सदस्य हैं। इस छोटे से व्यापार के माध्यम से जीवन यापन अच्छे से कर रहे हैं। इस व्यवसाय के माध्यम से मैं अपने बच्चों की शिक्षा एक अच्छे स्कूल में करवा पा रही हूँ।