जिला मुख्यालय अंतर्गत लोहार पारा में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा घटा। लोहारपारा निवासी सुखनाथ मंडावी का कच्चा पुराना मकान अचानक भारभरा कर गिर गया। इस हादसे के दौरान उनकी 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी धनाई मंडावी उनकी तीन साल की बेटी व उनकी बुआ सामबती पोयाम घर में ही मौजूद थे। इस हादसे में वें लोग बुरी तरह घायल हो गए है। वहीं 108 को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
घटना स्थल में घायलों को बाहर निकालते वक्त राजेंद्र पोयाम को भी चोट लग गई है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सुखनाथ मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया की जिस वक्त यह हादसा हुआ वह घर में मौजूद नहीं था। बताया जा है हादसे की शिकार धनाई मंडावी की हालत नाजुक बनी हुई है।