रायपुर पुलिस द्वारा गुरुकुल महिला महाविद्यालय में हेलो जिंदगी नशा के विरुद्ध अभियान का आयोजन हुआ
शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी ने महाविद्यालय के छात्रों को इस नशे से दूर रहने की बात कही और कहा आप पहले अपने को जागरूक करो फिर ,अपने आस पास के लोगो को जागरूक करे। राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करते हुए संदेश दिया आइए हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं की हम अपने आसपास नशा नहीं करने देंगे यह केवल रायपुर पुलिस की जिम्मेदारी नहीं हम सब की जिमेदारी है । रक्षा टीम, पुलिस बालमित्र रोशना डेविड साया फाउंडेशन व उड़ान जी एस सोसायटी टीम रायपुर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये । इस कार्यक्रम में मनदीप सिंह, ऋषि वासवानी, रंजन नाग, प्रिया सिंह, कमल किशोर वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, सुनीता चौरसिआ, महाविद्यालय के प्राध्यापक व छ्त्राये उपस्थिति रही। प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित हुआ मंच संचालन डॉ अंकिता जी ने किया।