छत्तीसगढ़

RTE से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 16 हजार से ज्यादा छात्र चयनित

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू हो गई है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित 6 हजार 554 निजी विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षा में कुल आरक्षित 52 हजार 872 सीटों के विरुद्ध प्रवेश के लिए एक लाख 22 हजार 270 आवेदन मिले हैं।

निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पहले चरण में आज 16 हजार 036 छात्रों का चयन हुआ है। पहले चरण में 20 मई को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से निजी विद्यालय संगठन, पालकों एवं विभिन्न मीडिया के सामने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर जिलों की लॉटरी निकाली गई है। इनमें रायपुर में 5 हजार 126 आरक्षित सीटों के विरूद्ध 4 हजार 655, दुर्ग में 4 हजार 293 सीटों के विरुद्ध 3 हजार 462, बिलासपुर में 4 हजार 558 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 609, राजनांदगांव में एक हजार 703 सीटों के विरूद्ध एक हजार 471, कवर्धा में एक हजार 351 सीटों के विरूद्ध एक हजार 242, जशपुर में एक हजार 252 सीटों के विरूद्ध 895 और जगदलपुर में 761 सीटों के विरूद्ध 702 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी जानकारी
चयनित विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना दी जायेगी। इसके बाद इन विद्यार्थियों को एक जून से 30 जून के मध्य चयनित विद्यालयों में प्रवेश लेना होगा। विद्यार्थियों के चयन के लिए की जाने वाली ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत एवं मानव हस्तक्षेप रहित प्रक्रिया है।

दूसरे चरण के लिए लॉटरी की प्रक्रिया 17 जुलाई से
योजना के तहत शेष बची सीटों पर आवेदकों से दोबारा आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एक जुलाई से 8 जुलाई तक डेट तय है। दूसरे चरण के लिये लॉटरी की प्रक्रिया 17 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button