Uttar Pradesh

AMU में उड़ेगा रंग-गुलाल … राजनीति गरमाने के बाद मिल गई हरी झंडी, कैंपस में मनेगी होली

अलीगढ़
 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली मनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दे दी है। इससे पहले AMU प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि नई परंपरा पड़ने नहीं देगी। NRSC हॉल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर बीबी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को AMU का छात्र हॉल में होली खेल सकते हैं।

गौरतलब है कि एएमयू कैंपस में होली को लेकर राजनीति गरमा गई। 9 मार्च को विशेष होली कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर अखिल भारतीय करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया था। करणी सेना का कहना था कि AMU प्रशासन हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। छात्रों ने 'होली मिलन' कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे AMU ने ठुकरा दिया। करणी सेना ने चेतावनी दी थी कि अगर अनुमति नहीं मिली तो 10 मार्च को AMU में घुसकर होली मनाएंगे।

अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सभी हिंदू छात्र अपनी होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को समस्या आती है, तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परमिशन की कोई आवश्यकता नहीं है। जब उनसे कहा गया कि मारपीट हो सकती है, इस पर उन्होंने कहा कि मारपीट कैसे हो जाएगी, जो मारपीट करेगा, उसको ऊपर पहुंचा दिया जाएगा।

वहीं, AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली खान ने यूनिवर्सिटी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अनुरोध पर विचार तो किया गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी की नीतियों को ध्यान में रखते हुए इसे अस्वीकार कर दिया गया। हालांकि अब फैसला बदल लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button