राजनीति

प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी ने कई सभाओं में सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ की

भोपाल

शिवराज का चेहरा, शिवराज की योजनाएं और इन्हीं के नाम पर मिलता जनता का आदेश। लेकिन, प्रदेश के मुखिया का ताज आया एक नए चेहरे डॉ मोहन यादव के सिर। कयासों, रणनीति और फैसले को लेकर अंदरखाने की बातें अब तक परदे में थीं। लेकिन, अब इस बदलाव के पांच महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक सभा के दौरान डॉ मोहन यादव पर भरोसा करने की वजह भी बताई और उनके लिए कसीदे भी पढ़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उप्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मंच से डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश की बागडोर सौंपने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि भाजपा यदुवंश का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मप्र में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम मोदी ने इस मंच से आजमगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में वोट अपील भी की।

कर चुके कई जगह तारीफ
पिछले महीने मप्र दौरे पर आए पीएम मोदी ने कई सभाओं में सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने मोहन यादव द्वारा किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की थी।

प्रदेश के बाद संभाल रहे अन्य प्रदेशों की जिम्मेदारी
सीएम यादव प्रदेश के चारों चरण में पूरी तरह सक्रिय रहे। जन सभाओं, रैलियों, रोड शो के जरिए उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाने में सफलता प्राप्त की है। केंद्रीय चुनाव के स्टार प्रचारक सूची में शामिल होने के नाते वे अब अगले चरण के चुनावों के लिए 5 प्रदेशों में लगातार सक्रिय हैं। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई प्रदेशों में उनकी मौजूदगी बनी हुई है।

शिवराज के हिस्से भी आई प्रशंसा
पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वे मंच से कह रहे हैं कि भाई शिवराज मेरे साथी हैं। उन्होंने खुद के साथ शिवराज का मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल, संसद और संगठन की गतिविधियों को याद दिलाते हुए यह भी कहा था कि अब वे शिवराज को अपने साथ ले जाना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button