मनोरंजन

Cannes 2024 का पहला दिन कई मायनों में अहम रहा और कुछ पहल बेहद खास रहे

न्यूयोर्क

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल यानी कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। 11 दिनों तक फ्रेंच रिवेरा में चलने वाले Cannes का पहला दिन धमाकेदार रहा। 14 मई से शुरू हुए कान के रेड कार्पेट पर फिल्मी दुनिया की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए। तीन ऑस्कर और 8 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वालीं पॉपुलर अमेरिकन स्टार मेरिल स्ट्रीप ने कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग की। ग्रैंड थिएटर लुमियेर में हुई ओपनिंग सेरिमनी में मेरिल स्ट्रीप गेस्ट ऑफ ऑनर बनीं। वह 35 साल बाद Cannes Film Festival का हिस्सा बनीं। कान का पहला दिन महिलाओं के नाम रहा। इस फेस्टिवल में दिखाया गया कि महिलाओं ने सिनेमा की दुनिया में किस तरह तरक्की की है।

कान फिल्म फेस्टिवल की हाइलाइट रहीं 74 वर्षीय हॉलीवुड स्टार मेरिल स्ट्रीप, जो 35 साल बाद इस फेस्टिवल में शामिल हुईं। उन्होंने आखिरी बार साल 1989 में कान फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया था। उस साल उन्होंने Cannes मेंफिल्म 'ईविल एंजेल्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। कान की ओपनिंग सेरिमनी में मेरिल स्ट्रीप को इस फेस्टिवल के सर्वश्रेष्ठ Palme d'Or अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button