छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़- बालोद के रेत घाट में माफिया पर शिकंजा, खनिज अमले ने टार्च की रोशनी से की कार्यवाही

बालोद


बालोद में सक्रिय रेत माफिया पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनिज अमले ने रात को बालोद जिले के पोंड रेत घाट पर बड़ी कार्यवाही की।


बीते रात खनिज अमले द्वारा पोंड रेत घाट पर टार्च की रोशनी में कार्यवाही करते हुए चेन माउंटेन एवम परिवहन में लगे हाइवा को भी जब्त किया गया।
जिला माइनिंग अधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देश पर माइनिंग की टीम बीती रात बालोद जिले के पोंड घाट रेत खदान पर छापेमारी की।


पोंड खदान में अवैध रूप से राजनीतिक रसूख वाले रेत खनन का संचालन कर रहे थे।
बताया जा रहा है पिछले कई दिनों में माफिया द्वारा अवैध रेत खनन कर कई हजार घन मीटर रेत की चोरी कर सरकार को लाखों रुपए का चुना लगा दिया है। लोगों का मानना है कि जिस तरह पोंड में अवैध खनन हो रही है इसी तरह कई और खदानों में भी कार्यवाही हो , जिससे मौन सहमति देने वाले पंचायत और खनन माफियाओं पर पेनाल्टी ठोका गया तो खनन माफियाओं का हौसला पस्त हो जाएगा।

सत्ता बदली पर माफिया वही
पोंड के खदान की तरह ही पूरे प्रदेश भर ऊंची राजनीतिक पहुंच वाले धौंस कई खदानों में अवैध रूप से रेत खनन कर सरकार को काफी नुकसान पहुंचा रहे है।बताया जाता है कि सत्ता किसी की भी हो ये माफिया जिले में दखल रखने वाले राजनेताओं को मोटी रकम कमीशन के तौर पर देकर सेट कर लेते है,फिर उन्हीं का धौंस देकर प्रशासन से सीना जोरी, अफसरों को धमकी और मीडिया कर्मियों को भी देख लेने की धमकी देते है।

Related Articles

Back to top button