विदेश

पाकिस्तान को भी नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिले, बोले PAK मूल के अमेरिकी कारोबारी

वाशिंगटन

पाकिस्तानी मूल के एक प्रमुख अमेरिकी बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में लौटेंगे. बाल्टीमोर निवासी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा.

तरार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मोदी एक अद्भुत नेता हैं. वह एक जन्मजात नेता हैं. वह एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे. शांतिपूर्ण पाकिस्तान भारत के लिए भी अच्छा है.' तरार ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हर जगह लिखा है कि मोदी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे.' उन्होंने कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे अपनी युवा जनसांख्यिकीय का लाभ मिल रहा है.

आने वाले समय में लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे

साजिद तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे. पाकिस्तान की सत्ता संभाल रहे नेताओं के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं. तरार ने कहा, 'यह और कुछ नहीं बल्कि एक चमत्कार है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं वहां मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का उदय अद्भुत है. यह बताने योग्य कहानी है. आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे.'

एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) सहित देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई बहुत है. पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं. आईएमएफ टैक्स बढ़ाना चाहता है. बिजली के दाम बढ़ गए हैं. हम निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं. पीओके में विरोध मुख्य रूप से बिजली बिलों में बढ़ोतरी के कारण है.'

पाकिस्तान में अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है

उन्होंने पीओके के लोगों को आर्थिक मदद देने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'इसके लिए पैसे कहां से आएंगा? पाकिस्तान आईएमएफ से एक नए सहायता पैकेज पर चर्चा कर रहा है. देश वित्तीय संकट से गुजर रहा है. अफसोस की बात है कि जमीनी स्तर के मुद्दों को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. निर्यात कैसे बढ़ाया जाए. आतंकवाद पर कैसे काबू पाया जाए और कानून व्यवस्था कैसे सुधारी जाए. फिलहाल पूरे पाकिस्तान में पीओके जैसी अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है. हम चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो हमें इन सभी मुद्दों से दूर अगले स्तर पर ले जा सके.'

पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था साजिद तरार का जन्म

साजिद तरार बाल्टीमोर स्थित एक व्यवसायी हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में हुआ था. साजिद 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और अमेरिकी नागरिक बन गए. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बाल्टीमोर स्कूल ऑफ लॉ से एलएलएम की उपाधि प्राप्त की. वह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. साजिद तरार नॉन-प्रॉफिट प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन सेंटर फॉर सोशल चेंज के सीईओ हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं और रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हैं. साजिद तरार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एनालिस्ट और साउथ एशिया मामलों में विशेषज्ञता वाले एक टिप्पणीकार भी हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button