खंडवा के सारंग और पोलैंड की पॉलिना ने किया प्रेम विवाह, जाने क्या है लव स्टोरी

खंडवा
खंडवा से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।यह प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म द लंच बॉक्स की तरह है, जो पेट के रास्ते दिल तक पहुंची। दरअसल खंडवा जिले के सारंग शुक्ला और पोलैंड की पॉलिना स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ाई कर रहे थे। दोनों एक ही लेन में रहते थे और एक ही बस से सफर करते थे। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई।
सारंग शुक्ला को खाना बनाने का बहुत शौक था। जब वह अपने निमाड़ी व्यंजन दोस्तों को परोसते थे, तो पॉलिना को उनका खाना बेहद पसंद आता था। पॉलिना ने बताया कि भारतीय खाने के मसालों का स्वाद मुझे बहुत पसंद है और सारंग खुद बहुत अच्छा खाना बनाते हैं।
फिल्म द लंच बॉक्स की तरह अनोखी प्रेम कहानी
कोविड के दौरान अकेलेपन ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया।दोनों ने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताया, जिसे सहर्ष स्वीकृति मिली।24 नवंबर 2024 को दोनों ने स्कॉटलैंड के चर्च में शादी की।इसके बाद वो खंडवा आए और निमाड़ी रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए।
पोलैंड की पॉलिना ने भारतीय युवक से की शादी
शादी में पॉलिना ने भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए साड़ी पहनी और मेहंदी लगाई।अग्नि के सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई। पॉलिना ने कहा कि भारतीय शादियां बेहद भव्य और सुंदर होती हैं।मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं प्रिंसेस हूं। खंडवा की यह अनूठी शादी अब चर्चा का विषय बन गई है, जो निमाड़ी स्वाद और प्यार की गहराई को दर्शाती है। पोलैंड की दुल्हन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।




