सिंगरौली जिले के महिला एवं बाल विकास के 1500 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए खरीदे गए चम्मच और करछी घोटाला की होगी जांच
सिंगरौली जिले के महिला एवं बाल विकास के 1500 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए खरीदे गए चम्मच और करछी घोटाला की होगी जांच
मंत्री निर्मला भूरिया ने दिए जांच के आदेश 4 करोड़ से ज्यादा में खरीदे गए थे तीन बर्तन
सिंगरौली
सिंगरौली जिले के महिला बाल विकास केंद्र में करोड़ो का घोटाला उजागर हुआ है। यहां भ्रष्टाचारियों ने आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की थालियों को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ दिया। बतादे कि 1500 आंगनबाड़ियों के नाम पर 5 करोड़ का बर्तन घोटाला किया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि 10-20 रुपये की मिलने वाली एक चम्मच की कीमत 810 रुपये लगाई गई है। इस हिसाब से 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदी गई हैं। इतना ही नहीं एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये है, ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं। वहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई है, इस हिसाब से कुल 3100 जग 38 लाख रुपये के खरीदे गए। इसके अलावा 46,500 थालियों की कीमत प्रति नग 810 रुपए लगाया गया, जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है। घोटाला उजागर होने के बाद से महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सिंगरौली से गायब हैं। बताते हैं कि मीडिया के सवालों के जवाब से बचने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्री गुप्ता दफ्तर ही नहीं आ रहे। हालांकि महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच कराने की बात कही है।