चेहरे पर निखार लाने और एजिंग साइन को कम करने अपनाएं ये तरीके
आज हम आपको चेहरे पर निखार लाने और एजिंग साइन को कम करने के लिए रोहित सचदेवा की बताई एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां तक की महेंगी ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट में भी इस खास चीज को मिलाया जाता है। आइए जानते हैं ये क्या है।
हम अपने चेहरे पर तो कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी प्रोडक्ट्स में 1 समान चीज मिली होती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं ग्लिसरीन की जो हर तरह की स्किन टाइप के लिए परफेक्ट होता है और अगर ऑयली स्किन वालों को कोई कंफ्यूजन है तो रोहित सचदेवा के अनुसार उनके के लिए भी ग्लिसरीन 100 प्रतिशत सूटेबल होता है।
आज हम आपको रोहित सचदेवा के बताए चेहरे के लिए फायदेमंद ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के तरीके बताने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है जिसका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। तो अगर आप अपने चेहरे पर निखार पाना चाहते हैं, साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज रखना चाहते हैं तो रोहित सचदेवा के बताए इन स्किन बेनिफिशियल उपायों को जरूर अपनाएं।
रोहित सचदेवा ने बताए ग्लिसरीन के फायदे
रोहित सचदेवा ने बताया कि आप जितने भी स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करते हैं सब में ग्लिसरीन होता है। इसका कारण है कि ग्लिसरीन एक हुमेक्टैंट होता है जो हवा से सारा मॉइस्चर स्किन के अंदर अट्रैक्ट करता है और स्किन में लॉक कर देता है।
इससे आपकी स्किन जल्दी ड्राई नहीं होती है और साथ ही रोहित ने बताया कि एंटी-एजिंग के लिए ग्लिसरीन से बढ़िया कुछ भी नहीं है। अगर आपकी स्किन मॉइस्चराइज रहती है तो पहले से ब्राइट तो लगेगी ही।
एक बात का रखे ध्यान
ग्लिसरीन हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन इसे डायरेक्ट चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बेहतर है कि आप लोशन में मिलाकर ग्लिसरीन को अपने चेहरे पर लगाएं, इस से स्किन पर मॉइस्चर लॉक होगा और लंबे समय तक त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ग्लिसरीन ऑयली स्किन वालों के लिए भी 100 प्रतिशत सूटेबल है और एक्ने प्रोन स्किन वाले भी इसे यूज कर सकते हैं।
घर पर बनाएं ग्लिसरीन DIY मास्क
आप चाहें तो घर पर ही ग्लिसरीन की मदद से फेस मास्क बना सकते हैं। जैसे कि आप शहद या फिर एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। साथ ही अगर आप कभी भी फेस के लिए राइस वॉटर इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी ग्लिसरीन मिला लें। ये आपकी स्किन के लिए हाइड्रोजन और ग्लो के कॉम्बो की तरह काम करेगा।
गुलाब और ग्लिसरीन का इस्तेमाल
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आप 1:1 के अनुपात में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिला लें। इससे आपका बेस्ट एवर विंटर ग्लो मॉइस्चराइजर तैयार हो जाएगा।
ग्लिसरीन के बहुत सारे फायदे हैं जो आपकी अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं। तो फिर आज से ही आप इस्तेमाल करना शुरू कर दें और चेहरे पर पाएं कमाल का निखार।