Business

वैश्विक आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए राहत की खबर,अगले 2 सालों के लिए 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी, विश्व बैंक का अनुमान

नई दिल्ली

विश्व बैंक के साउथ एशिया के नवीनतम वृद्धि अनुमानों के अनुसार अप्रैल 2025 से आगामी दो वित्त वर्षों के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है. विश्व बैंक ने गुरुवार को कहा, वित्त वर्ष 2025-26 में साउथ एशिया में वृद्धि दर बढ़कर 6.2 फीसदी होने की उम्मीद है. इसमें भारत में मजबूत वृद्धि होना शामिल है.
FY26, FY27 में 6.7% ग्रोथ का अनुमान

इसमें कहा गया, ‘‘ भारत में अप्रैल 2025 से आगामी दो वित्त वर्षों में वृद्धि दर 6.7 फीसदी प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है.’’ बैंक ने कहा, ‘‘ सर्विस सेक्टर में निरंतर विस्तार होने की उम्मीद है. विनिर्माण गतिविधि मजबूत होगी, जिसे कारोबारी माहौल में सुधार के लिए सरकार की पहलों का समर्थन प्राप्त होगा. निवेश वृद्धि स्थिर रहने का अनुमान है तथा निजी निवेश में वृद्धि से सार्वजनिक निवेश में नरमी की भरपाई होगी.’’

FY25 में 6.5% ग्रोथ का अनुमान

वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में भारत की वृद्धि दर घटकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो निवेश में मंदी तथा विनिर्माण क्षेत्र की कमजोर वृद्धि को दर्शाता है. भारत के अलावा इस क्षेत्र में 2024 में वृद्धि दर बढ़कर 3.9 फीसदी हो जाने का अनुमान है. यह मुख्य रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में सुधार को दर्शाता है, जो आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपनाई गई बेहतर व्यापक आर्थिक नीतियों का परिणाम है.

विश्व बैंक ने  जो डेटा जारी किया है, उसके मुताबिक दक्षिण एशिया में इकॉनमी वित्त वर्ष 2025-26 में 6.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। वहीं भारत की बात करें तो ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों तक 6.7 फीसदी पर स्थायी बनी रहेगी। इस वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत में इकनॉमिक ग्रोथ सुस्त होकर 6.5 फीसदी पर आ जाएगी जो निवेश में सुस्ती और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को दिखाता है।

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद

विश्व बैंक के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में इकनॉमिक ग्रोथ में तेजी आएगी और इस वित्त वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी की ग्रोथ से बढ़कर 6.7 फीसदी पर पहुंच जाएगी। यह ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों तक बनी रहने वाली है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक कारोबारी माहौल सुधारने के लिए सरकारी कोशिशों से मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी मजबूत होगी और सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ जारी रहेगी। हालांकि निवेश की ग्रोथ स्थायी बनी रह सकती है लेकिन निजी निवेश बढ़ेगा।

भारत के अलावा बाकी देशों में कैसी रहेगी स्थिति?

विश्व बैंक के मुताबिक भारत को छोड़कर दक्षिण एशिया के बाकी देशों की ग्रोथ वर्ष 2024 में बढ़कर 3.9 फीसदी रह सकती है। पाकिस्तान और श्रीलंका में रिकवरी से इसे सपोर्ट मिलेगा। इन दोनों देशों में पहले की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मैक्रोइकनॉमिक पॉलिसीज में जो सुधार किया गया, उससे इकॉनमी को सपोर्ट मिला। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते निवेशकों के भरोसे को झटका लगा और एक्टिविटीज भी प्रभावित हुई। बिजली की कमी और आयात पर रोक ने इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को कमजोर किया और महंगाई का दबाव बनाया।

बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के चलते ही भारत के अलावा दक्षिण एशिया के लिए अपने अनुनान को विश्व बैंक ने घटाकर वर्ष 2025 के लिए 4 फीसदी और वर्ष 2026 के लिए 4.3 फीसदी पर कर दिया है। बांग्लागेश में वित्त वर्ष 2025 (जुलाई 2024 से जून 2025) में ग्रोथ गिरकर 4.1 फीसदी पर आ सकता है और फिर वित्त वर्ष 2025-26 (जुलाई 2025-जून 2026) में 5.4 फीसदी पर पहुंच सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button