मध्यप्रदेश

महाकुंभ :भोपाल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर दिया अस्थाई हाल्ट

भोपाल
अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में जाने की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे की ओर से लगातार रेल सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत प्रयागराज मंडल के नैनी स्टेशन पर भोपाल मंडल से गुजरने वाली आठ  ट्रेनों को अस्थाई रूप से 2 मिनट का हाल्ट देने का निर्णय लिया है।  

इन ट्रेनों को दिया अस्थाई हाल्ट

गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 12:00 बजे आगमन और 12:02 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी  (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:08 बजे आगमन और 01:10 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी  (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 21:38 बजे आगमन और 21:40 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 05:43 बजे आगमन और 05:45 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12669 पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेंट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:03 बजे आगमन और 01:05 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन (चेन्नई सेंट्रल) एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04:48 बजे आगमन और 04:50 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 8 जनवरी से 26 फरवरी (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04:13 बजे आगमन और 04:15 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:58 बजे आगमन और 02:00 बजे प्रस्थान करेगी।

रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त

रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से गाड़ी संख्या 05557/05558 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अस्थाई रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार सभी यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा। यात्री हेल्प लाइन नंबर 139 और रेलवे ऐप पर भी जानकारी ले सकते हैं।

15 से अधिक दिन तक रहेगी निरस्त

गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 से 28 जनवरी तक (तीन ट्रिप) निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 05558 एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 से 30 जनवरी तक (तीन ट्रिप) निरस्त रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button