खेल

पीठ में चोट के चलते एनरिख नॉर्खिए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

जोहानसबर्ग
 चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले दक्षिण अफ़्रीका को बड़ा झटका लगा है, तेज़ गेंदबाज़ एनरिख नॉर्खिए पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिए ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सफ़ेद गेंद सीरीज़ में वह वापसी करने वाले थे लेकिन नेट्स में उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई। वह इस समय जारी एसए20 में अपनी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी नहीं खेल रहे थे और वह इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ़्रीका जल्द चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए नॉर्खिए के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।

पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डरबन टेस्ट के दौरान ग्रोइन इंजरी की चपेट में आए जेराल्ड कोएत्ज़ी नॉर्खिए के विकल्प के तौर पर दल में शामिल किए जा सकते हैं, कोएत्ज़ी इस समय एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए भी खेल रहे हैं। साउथ अफ़्रीका के सफ़ेद गेंद कोच रॉब वॉल्टर ने सोमवार को कहा था कि नॉर्खिए के अनुभव को कोएत्ज़ी के ऊपर तरजीह दी गई थी और उन्हें विश्वास था कि नॉर्खिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले फ़िट हो जाएंगे।

लेकिन इसके ठीक 48 घंटे बाद ही क्रिकेट साउथ अफ़्रीका की प्रेस रिलीज में बताया गया कि सोमवार दोपहर को नॉर्खिए का स्कैन हुआ था और वह 50 ओवर वाले टूर्नामेंट के लिए समय पर फ़िट नहीं हो पाएंगे। पिछले छह आईसीसी टूर्नामेंट में यह तीसरी बार है जब नॉर्खिए चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं और तीनों वनडे टूर्नामेंट थे। वह 2019 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ़्रैक्चर होने के चलते नहीं खेल पाए थे और अब वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिए ने सितंबर 2023 से कोई वनडे और मार्च 2023 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button