खेल

कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा : अक्षर

कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा : अक्षर

RCB का धमाका… दिल्ली को रौंदकर टॉप-5 में पहुंची, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया

बेंगलुरू
 दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ 47 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें विरोधी टीम को 150 रन तक रोकना चाहिए था लेकिन उन्हें कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम अक्षर (39 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और शाई होप (29) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

इससे पहले रजत पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेलने के अलावा विल जैक्स (29 गेंद में 41 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली ने इन दोनों बल्लेबाजों के कैच टपकाए।

अक्षर ने मैच के बाद कहा, ‘‘कैच छोड़ने से हमें नुकसान हुआ। उन्हें 150 रन तक रोका जा सकता था। जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो आप हमेशा मैच में पीछा कर रहे होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘160-170 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता। पिच से कुछ गेंदें रुककर आ रही थी। कुछ गेंद तेजी से निकल रही थी और कुछ रुककर आ रहीं थी। जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो मुश्किल हो जाती है।’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया

 रजत पाटीदार (52), विल जैक्स (41) और कैमरन ग्रीन नाबाद (32) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है। आरसीबी ने लगातार पांचवीं जीत हासिल करते हुए अपने को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखा है।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (1) का विकेट गवां दिया। इसके बाद तीसरे ही ओवर में अभिषेक पोरेल (2) रनआउट होकर पवेलियन लौट गये। जेक फ्रेजर-मक्गर्क और शे होप ने पारी को संभालने का प्रयास किया। तीसरे ही ओवर में जेक फ्रेजर भी आउट हो गये। उन्होंने आठ गेंदोें में 21 रन बनाये। कुमार कुशाग्र (2), ट्रिस्टन स्टब्स (3), रसिख सलाम (10) और मुकेश कुमार (3) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक (57) रनों की पारी खेली। आखिरी विकेट के रूप में कुलदीप यादव छह रन बनाकर आउट हुये। दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।
बेंगलुरु की ओर से यश दयाल को तीन विकेट मिले। लॉकी फर्ग्युसन ने दो विकेट लिये। कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बेंआरसीबी की शुरुआत खबरा रही और उसने तीसरे ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी (6) का विकेट गवां दिया। उन्हें मुकेश कुमार ने आउट किया। चौथे ओवर में विराट कोहली भी पेवलियन लौट गये। उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया। विराट कोहली ने 13 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए (27) रनों की पारी खेली। शीर्ष दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिये 88 रनों की साझेदारी हुई। विल जैस ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। रजत पाटीदार 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से (52) रनों की पारी खेली। महिपाल लोमरोर (13) रन बनाकर आउट हुये। कैमरन ग्रीन ने 24 गेंदों में नाबाद (32) रनों की पारी खेली। एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही आरसीबी आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट गवां कर नौ विकेट पर 187 के स्कोर ही बना सकी। उसके दो बल्लेबाज तो हड़बड़ी में रन आउट हुये।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

 

आईपीएल के 62 वें मैच के बाद की अंक तालिका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रविवार को खेले गये 62 वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-
टीम……………………………………..मैच…जीत…हार…टाई…अंक…नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स……………….12…..9…….3…..0…..18…….1.428
राजस्थान रॉयल्स……………………….12…..8…….4…..0…..16…….0.349
चेन्नई सुपर किंग्स………………………13…..7…….6…..0……14…….0.528
सनराइजर्स हैदराबाद……………………12…..7…….5……0…..14……0.406
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु…………………13…..6…….7……0……12…….0.387
दिल्ली कैपिटल्स………………………..13…..6…….7…..0……12……-0.482
लखनऊ सुपर जायंट्स…………………12…..6…….6…..0…..12…….-0.371
गुजरात टाइटंस………………………….12……5…….7……0…..10…….-1.063
मुंबई इंडियंस……………………………13……4…….9……0……8……..-0.271
पंजाब किंग्स…………………………….12……4…….8……0……8…….-0.423

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button