पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा बीजेपी और राजद ने इंडिया गठबंधन के तहत अपना प्रत्याशी बाहर का उतारा है
पलामू
पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि बीजेपी और राजद ने इंडिया गठबंधन के तहत पलामू लोकसभा क्षेत्र में अपना अपना प्रत्याशी बाहर का उतारा है, जिसको लेकर हम पलामू लोकसभा में स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे है।
सांसद ने कहा कि पलामू का सीट पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित और पलामू के लोगों के लिए सीट है जो पलामू को समझे और पलामू की आवाज बने, लेकिन भाजपा और राजद ने यहां बाहरी प्रत्याशी उतारकर यहां के स्थानीय लोगों का जो सपना था उसे बीजेपी और राजद गठबंधन ने तोड़ने का काम किया है।
सांसद ने कहा कि इसे लेकर हम स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे है। वहीं बैठा ने कहा कि संविधान उसी समय खतरा में था जब आनंद ठेगरी जब सदन में संविधान को लाए थे तो उसी समय संविधान बदलने का और बीजेपी द्वारा संविधान को जलाया गया था, लेकिन जैसे ही अगर बीजेपी की सरकार बनती है।संविधान को खत्म कर दिया जाएगा। संविधान का ही देन है कि कामेश्वर बैठा सांसद बना था। अगर संविधान को खतरा है तो बीजेपी से ही है।