Uttar Pradesh

आईआईटी में पीएचडी छात्रा संग यौन शोषण के मामले में मोहसिन के परिवार वालों के भी बयान किए जाएंगे दर्ज

कानपुर

कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच में जुटी एसआईटी की टीम ने रविवार को भी आईआईटी कैंपस पहुंचकर पीड़िता समेत करीब 12 लोगों के बयान दर्ज किए। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी जल्द ही एसीपी के परिवार वालों के भी बयान दर्ज कर उसकी पत्नी से पीड़िता का आमना-सामना कराएगी।

मामले की जांच में जुटी एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह व एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय रविवार को आईआईटी कैंपस पहुंचे। एडीसीपी ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड, साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय का कहना है कि शनिवार और रविवार होने के चलते इस मामले से जुड़े कई लोगों के बयान नहीं दर्ज हुए हैं। लिहाजा सोमवार को टीम फिर से कैंपस जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहसिन की पत्नी और पीड़िता की आमने-सामने बात हुई थी। लिहाजा मोहसिन के परिवार वालों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। एसआईटी ने एंट्री रजिस्टर, पीड़िता का मोबाइल, छह महीने की कॉल डिटेल और फुटेज कब्जे में लिए हैं।

पीड़िता आज मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएगी बयान
पीएचडी छात्रा सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराएगी। जानकारों का कहना है कि अगर छात्रा अपने बयान पर डटी रही तो ट्रायल होगा। इसमें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। साथ ही जुर्माना और नौकरी भी जा सकती है।

 फॉरेंसिक टीम भी एकत्रित कर रही है साक्ष्य
आईआईटी परिसर से फॉरेंसिक टीम भी लगाता साक्ष्य एकत्रित कर रही है। दरअसल मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से एसआईटी और फाॅरेंसिक टीम हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। शासन से विधि विज्ञान विभाग को भी साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि जो सैंपल लिए गए हैं, उसकी रिपोर्ट जल्द भेजी जाए, जिससे आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

 छात्रा ने अंग्रेजी में लिखी थी तहरीर, आईआईटी के ट्रांसलेटर ने किया था हिंदी
डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम दूसरे दिन भी पीड़ित छात्रा के साथ, प्रोफसर, सिक्योरिटी गार्ड व अन्य छात्रों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। एसआईटी की पूछताछ में पता चला कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को अंग्रेजी में तहरीर दी थी। इसके बाद आईआईटी के एक ट्रांसलेटर से उसे हिंदी में लिखाया गया।

टीम ने उस ट्रांसलेटर से भी पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए हैं। वहीं, टीम अबतक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें छात्रा के हास्टल के बाहर, मेस, क्लास रूम समेत कई जगहाें के सीसीटीवी फुटेज, हॉस्टल में आने जाने की प्रवेश रजिस्टर व छात्रा के मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। विवेचना में साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है।

… तो हो सकती है मोहसिन की गिरफ्तारी
एसीपी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली आईआईटी की छात्रा के शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज नहीं हो सके। सूत्रों के अनुसार शनिवार को लोकपाल की सुनवाई थी। इसके चलते शनिवार को पीड़िता पीएचडी छात्रा का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज नहीं हो सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार एफआईआर और 161 के बयान के जैसे ही यदि छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया तो एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button