खेल

गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 घोषित, रोहित-विराट को परेशान कर चुके इस गेंदबाज की वापसी

गाबा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। तीसरे मुकाबले के लिए जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। वह चोट की वजह से एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं और वह भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब परेशान करते हैं। हेजलवुड की वापसी से स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है। बोलैंड को एडिलेड डे नाइट टेस्ट में हेजलवुड की जगह शामिल किया गया था। यह टीम में एकमात्र बदलाव रहा।

कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'यह मुश्किल है, बोलैंड ने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया था। दुर्भाग्य से उन्होंने पिछले 18 महीनों में बेंच पर काफी समय बिताया है। लेकिन जब भी वह खेले हैं, वह शानदार रहे हैं। मुझे आश्चर्य होगा अगर उन्हें एक और मैच खेलने को नहीं मिलता है तो। हमने उनसे कहा कि वह एमसीजी में चौथे टेस्ट के लिए तैयारी कर सकते हैं क्योंकि अच्छी संभावना है कि हमें उनकी जरूरत पड़ेगी। इतिहास बताता है कि इस टेस्ट सीरीज में किसी अलग टैलेंट की जरूरत पड़ी है। एक अच्छी बात यह है कि उन्होंने शायद सीरीज में एक टेस्ट खेल लिया है और उन्हें मैच प्रैक्टिस मिल चुकी है। वह आखिरी दो टेस्ट की तैयारी में जुट सकते हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

गाबा के पिच क्यूरेटर ने क्या कहा?
‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी के हवाले से कहा, 'साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे अलग बनाते हैं, यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है।' उन्होंने कहा, 'सत्र के आखिर में पिचों में थोड़ी अधिक टूट-फूट हो सकती है सत्र की शुरुआत में पिचें आमतौर पर थोड़ी नई होती हैं और उनमें थोड़ी अधिक गति और उछाल होती है।' सैंडर्सकी ने कहा, 'आम तौर पर हम अब भी पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि हम वह अच्छी गति और उछाल प्राप्त कर सकें जिसके लिए गाबा को जाना जाता है। हम बस हर साल की तरह गाबा का पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'

गेंदबाजों को मिलेगी मदद
एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत के बाद पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है। पिछले महीने घरेलू गुलाबी गेंद के मैच के पहले दिन गाबा में 15 विकेट गिरे थे और क्यूरेटर ने कहा कि सतह वैसी ही होगी। सैंडर्सकी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य उसी तरह का विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन था। उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा।' भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों के एडीलेड से ब्रिसबेन पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीता था लेकिन एडीलेड में गुलाबी गेंद के मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button