उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की
भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में सिलपरा – बेला रिंग रोड के अद्यतन कार्य की जानकारी ली और कार्य को अधिक गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने रिंग रोड में आरओबी तथा पुल निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करते हुए सड़क कार्य को अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ढेकहा तिराहे से करहिया मंडी तक के सड़क निर्माण कार्य की बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में ठण्ड से बचाव के लिये गौवंश के लिये बनाये जा रहे शेड निर्माण कार्य को आगामी दस दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने हिनौती गौधाम में अधोसंरचना विकास के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत के संजय सिंह उपस्थित रहे।
जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में निर्माणाधीन ओपीडी तथा 100 बिस्तर के अस्पताल विस्तार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि आगामी एक माह में कार्य को पूर्ण करें। उप मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन रीवा सर्किट हाउस का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सर्किट हाउस का लोकार्पण प्रस्तावित है अत: सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जायें। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि राजनिवास परिसर में नवीन सर्किट हाउस 2100 वर्ग मीटर में 6 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अटल पार्क रीवा में आयोजित पैदल दौड़ व स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने पैदल दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया। गुड मार्निंग ग्रुप एवं निजी चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता की।