Uttar Pradesh

अखिलेश यादव ने बहराइच में भाजपा-बसपा पर साधा निशना

बहराइच

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अडाणी-अम्बानी से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर तंज करते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा के लोग आजकल इतने घबराये हुए हैं कि वे अपने ही लोगों पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को पद से हटाने की तरफ भी इशारा करते हुए बसपा को घेरा। अखिलेश ने कहा कि एक दल (भाजपा) अपनों पर हमला कर रहा है तो दूसरा अपनों को ही निकाल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों पार्टियों के बीच साठगांठ हैं। अखिलेश यादव बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने तेलंगाना में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि अब शहजादे (राहुल गांधी) अडाणी-अम्बानी का नाम नहीं लेते हैं। आगे पीएम मोदी ने अडानी-अंबानी से कांग्रेस को धन मिलने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी के इसी बयान की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव में आपको सावधान रहकर बहुत समझदारी से फैसला करना होगा क्योंकि भाजपा के लोग आजकल घबराए हुए हैं और इतने घबराए हुए हैं कि वे अपने ही लोगों पर हमला करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधान सांसद जी का कल का भाषण आपने सुना होगा। अभी तक तो हमें, आपको और सबको बुरा-भला कहते थे लेकिन आज अपने-अपनों पर ही हमला कर रहे हैं। मोदी ने बुधवार को हैदराबाद के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे। पांच साल से वह एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे… अंबानी, अडाणी… लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया।''

मोदी ने कहा, ''जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपये मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है।''
 कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसायी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष पांच उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है।

अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक पद समेत सभी जिम्मेदारियों से हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि एक दल (भाजपा) है जो अपनों पर ही हमला कर रहा है और दूसरा दल है जो अपनों को निकाल रहा है। बताइए , यह दोनों दलों की मिलीभगत है कि नहीं। कोई संविधान बचाने की बात करेगा तो उसे पार्टी के सभी पदों से हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन को बाजार से वापस लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा अब तो कंपनी वैक्सीन को बाजार से वापस ले रही है। बताइए, जो वैक्सीन लग गई है वह अब शरीर से वापस कैसे निकलेगी। भाजपा ने इन वैक्सीन कंपनियों से भी पैसा वसूला और हमारे गरीबों की जान खतरे में डाल दी।

अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं और अब, जब चौथे और पांचवें चरण का वोट पड़ेगा तब भाजपा का पूरा का पूरा संतुलन डगमगा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। आज जनता के बीच में उनके खिलाफ जो नाराजगी है और जिस तरीके से करोड़ों लोगों ने वोट डालकर भाजपा को संदेश दिया है, अब उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह 400 पार का नारा दे दें।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग कितनी भी कोशिश कर लें, 400 पार का नारा लगा लें लेकिन हम सपा के लोग और इंडिया गठबंधन के लोग संविधान बदलने की इच्छा रखने वालों को बदल कर उनका उत्तर प्रदेश से सफाया करने का काम करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button