मध्यप्रदेश

संविधान निर्माता ने देश को राष्ट्रीय एकता और अंखडता को एक सूत्र में पिरोया-श्री भगवानदास सबनानी

संविधान निर्माता ने देश को राष्ट्रीय एकता और अंखडता को एक सूत्र में पिरोया-श्री भगवानदास सबनानी

बोर्ड आफिस चौराहा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

भोपाल
 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री तथा विधायक श्री भगवानदास सबनानी सहित जिला पदाधिकारियों ने संविधान रचयिता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बोर्ड आफिस चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
प्रदेश महामंत्री तथा विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने डॉ. अंबेडकर जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने भारत के संविधान के निर्माण के अलावा सामाजिक न्याय के साथ राष्ट्रीय एकता और अंखडता को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उनके विचारों ने हमें संविधान के मूल तत्वों पर मार्गदर्शन दिया। आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लेते है कि हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही महू में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर प्रदेश में पंचतीर्थों का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के सूत्र वाक्य को साकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।

इसी प्रकार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी श्री बालिस्ता रावत के नेतृत्व में उड़िया बस्ती छोला में भी डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

      इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता, अजा मोर्चा के मीडिया प्रभारी श्री सूरज खरे, मंडल अध्यक्ष श्री मुकुल लोखंडे,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री निखिलेश मिश्रा, जिला मंत्री श्री अनिल पचौरी, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री भीकम सिंह बघेल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बालिस्ता रावत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक श्री महेंद्र दवे, पार्षद श्री अरविंद वर्मा, मंडल महामंत्री श्री अभिषेक पुरोहित, श्री सिद्धार्थ सोनवाने वार्ड संयोजक श्री महेंद्र वर्मा, श्री वेदमणी शर्मा, श्री कुलदीप नामदेव, श्री कृष्ण कुमार ओसवाल, श्री प्रदीप वर्मा, श्री रवि नहर, श्री धीरेंद्र बोरकर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा कर पुष्पांजलि कर नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button