निकाह में हुई नोटों की बारिश, दूल्हे को दहेज में 2.5 करोड़, जूता चुराने के 11 लाख, और भी बहुत कुछ…
मेरठ.
मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बड़े रिसोर्ट में आलीशान निकाह समारोह का आयोजन हुआ। इस निकाह समारोह में सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वैवाहिक कार्यक्रम में 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर और आठ लाख रुपये अलग से दिए गए हैं। वायरल वीडियो कर लोगों ने कमेंट किया है कि ऐसे ही लोगों के यहां इनकम टैक्स और ईडी की टीम छापा मारती है। सवाल उठाया है कि इतना कैश कहां से आया और इसका हिसाब-किताब कौन लेगा।
मेरठ में एनएच-58 पर एक बड़े रिसोर्ट में चार दिन पहले इस निकाह का आयोजन किया गया था। बारात गाजियाबाद से मेरठ आई थी। निकाह के दौरान दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की नकद रकम दी। रकम को बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाया गया और इन्हें दूल्हे के परिवार को सुपुर्द किया गया। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म और आठ लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए।
वायरल वीडियो पर कमेंट्स कर रहे लोग, क्या होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इस तरह के लोगों के यहां ही इनकम टैक्स और ईडी का छापा पड़ता है। वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठ रहा है कि आखिर इतना कैश देने वालों ने यह रकम कहां से जुटाई। वीडियो अफसरों तक पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी और पारिवारिक मामला है। यदि किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है।