केंद्रिय कैबिनेट मंत्री किरण रिजूजी का बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में भव्य स्वागत
भोपाल
दिनांक 30 नवंबर,शनिवार को* मध्य प्रदेश बौद्ध समुदाय की हृदयस्थली “बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री” चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में दोपहर 04:00 बजे भिक्षु संघ का आशिर्वाद लेने और बुद्धवंदना के आयोजन में आदरणीय श्री किरेन रिजिजू ,कैबिनेट मंत्री,संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री* भारत सरकार सम्मिलित हुए पहले तथागत बुद्ध के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर तीन बार प्रणाम कर भिक्षु संघ ने
बुद्ध वंदना लेकर मंत्री जी को आशिर्वाद प्रदान किया
इस अवसर पर श्री किरेन रिजिजू, कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने कहा कि मध्य प्रदेश में भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों का दौरा किया जाएगा और उनका विकास किया जाएगा ,श्री रिजिजू ने कहा की मध्यप्रदेश के बौद्ध विहारों का विकास करेंगे क्यों की साँची स्तूपा सभी के लिए प्रेरणा की भूमि बताया और पहली बार इस स्थल पर आने पर अपने सौभाग्य की बात कही। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं और समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
इस अवसर पर भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो
अध्यक्ष दी बुद्धभूमि धम्मदूत संघ और मास्टर झेन,भंते संघशील,भंते राहुलपुत्र ,भंते रत्नबोधि भिक्षु संघ ने श्री रिजिजू को साँची का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस आयोजन में बुद्धभूमि महाविहार उपासक संघ ,मैत्रेय बुद्ध महाविहार उपासिका संघ,बुद्धिस्ट जागृति मंच,राजगिरी बुद्धविहार महिला मण्डल,सिद्धार्थ बुद्धविहार महिला मंडल और समाज के विभिन्न गणमान्य लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए