स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से आम जनता की जान से खिलवाड़……..
खजुराहो
खजुराहो पूर्व में कहे जाने वाला पायल तिगेला वर्तमान में अब चौराहा के रूप हो गया है काफी समय से इस चौराहे पर अच्छा मैदान एवं ब्रेकर ना होने के कारण आए दिन इतने भयानक एक्सीडेंट होते हैं कि आम जनता की जान पर संकट बना रहता है हाल ही में इस चौराहे से खजुराहो के प्रतिष्ठित विद्यालय कॉन्वेंट स्कूल ,ऑल सैंट स्कूल के बच्चें जहां पर बड़ी मात्रा में बच्चों का आना जाना रहता है कुछ महीने पहले एक कान्वेंट स्कूल की छात्रा स्कूल से घर की ओर जा रही थी तभी अचानक एक चार पहिया वाहन ने ऐसी टक्कर मारी की छात्रा को सीधा ग्वालियर रेफर किया गया बड़ी मुश्किल से बच्चे की जान डॉक्टर द्वारा बचाई गई इसके बाद SIS के जवान को चार पहिया में पीछे से टक्कर मारी तो हाथ पैर दोनों में फैक्चर से बुरी क्षतिग्रस्त खजुराहो में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर के अस्पतालों में जाकर उन्होंने अपना इलाज कराया हाल ही में स्कूली छात्र जब अपने घर जा रही थी तब एक चार पहिया गाड़ी ने ऐसी टक्कर मारी की बच्ची का पेर ही टूट गया जिसके चलते खजुराहो से प्राथमिक उपचार करवाकर सीधा ग्वालियर में जाकर भर्ती हुई इसके साथ कई अन्य ऐसी दुर्घटनाएं यहां पर हुई है जिसके बारे में लिखना बहुत ज्यादा दुखद है जिनमें कई परिवार वालों ने अपनी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करके अपना जीवन बचाया स्थानीय प्रशासन से जनता की यही विनती है कि वहां पर व्यवस्थित चौराहे को बड़ा एरिया एवं चारों तरफ ब्रेकर बनाए जाएं जिससे दुर्घटनाएं ना हो साथ ही साथ चौराहे पर कैमरा ना होने से एक्सीडेंट करने वालों का कोई सुराग नहीं मिलता वहां पर स्थानीय प्रशासन को कैमरे लगाना चाहिए ऐसा जनता का कहना है