राजनीति

राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया, कहा- सरकार बानी तो आरक्षण की 50% लिमिट खत्म करेंगे

रांची
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने आरक्षण, जल, जंगल, जमीन और संविधान समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा ने झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे डाला, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें रिहा किया जाएगा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की 50% लिमिट को खत्म कर, आरक्षण को बढ़ा देगी। राहुल ने यह बात झारखंड के सिंहभूम के चाईबासा में कही।

राहुल ने कहा यह लोकसभा चुनाव संविधान और आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए है और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के नेता अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। सभा में संविधान की प्रति दिखाते हुए राहुल गांधी बोले, 'नरेंद्र मोदीजी चाहते हैं कि ये जो किताब है खत्म हो जाए और बिना किताब के उनका राज चले। हम ये कभी नहीं होने देंगे। इस किताब को हम कभी नहीं खत्म होने देंगे। इस किताब के लिए हम जान देने को तैयार हैं सारे के सारे, आदिवासी, मैं, चंपई सोरेने जी, हेमंत सोरेन जी, कल्पना सोरेन जी सारे के सारे इस किताब की रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं।'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन को 14-15 उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं, उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में 22 लोगों को अरबपति बनाया है। वहीं अगर हम सत्ता में आए तो गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रु देकर करोड़ों को लखपति बनाएंगे।' राहुल ने कहा, 'संविधान से आपको आरक्षण मिलता है। संविधान से आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी मिलती है। अगर संविधान मिट गया तो दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के सारे अधिकार छिन जाएंगे। देश का सारा धन अडानी जैसे चुनिंदा अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा। अडानी की नजर आपके 'जल-जंगल-जमीन' पर है और नरेंद्र मोदी उसके लिए काम करते हैं।' राहुल ने कहा, कांग्रेस पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण बिल, ट्राइबल बिल लेकर आई, लेकिन भाजपा ने इन सभी को कमजोर किया।  कांग्रेस पार्टी आपके 'जल-जंगल-जमीन' की रक्षा करेगी, आपको आपके अधिकार लौटाएगी।

राहुल ने कहा, 'संविधान से आपको आरक्षण मिलता है। संविधान से आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी मिलती है। अगर संविधान मिट गया तो दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के सारे अधिकार छिन जाएंगे। देश का सारा धन अडानी जैसे चुनिंदा अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा। अडानी की नजर आपके जल-जंगल-जमीन पर है और नरेंद्र मोदी उनके लिए काम करते हैं।' उन्होंने कहा, आप किसी भी BJP नेता से पूछिए कि.. हम आदिवासी हैं। हमारा जल-जंगल-जमीन पर पहला हक बनता है, क्योंकि हम यहां के पहले मालिक हैं। BJP के नेता कहेंगे- आप वनवासी हैं, जंगल में रहिए, ऐसे सवाल मत पूछिए.. अधिकारों की बात मत कीजिए। गांधी ने कहा, ' कांग्रेस पार्टी आपके 'जल-जंगल-जमीन' की रक्षा करेगी, आपको आपके अधिकार लौटाएगी।'

भाषण के अंत में उन्होंने कहा, 'ये आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, मैं आपको गारंटी देता हूं, ये आरक्षण की जो 50% का लिमिट बना रखा है, इस 50% की लिमिट को हम फाड़कर फेंक देंगे। आरक्षण को हम 50% से ज्यादा कर देंगे, तो सबको फायदा होगा, हम सबको लेकर एक साथ आगे बढ़ेंगे। ये नफरत फैलाते हैं हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। इनके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button