देश
गुरदासपुर ने आढ़ती पर फायरिंग का मामला, 2 के खिलाफ मामला दर्ज
गुरदासपुर
थाना सदर पुलिस गुरदासपुर ने आढ़ती पर फायरिंग करने वाले दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में ए.एस.आई. जीवन सिंह ने बताया कि हरिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी राजपुरा पुलिस स्टेशन सदर गुरदासपुर ने बयान दिया कि वह गजनीपुर फोकल प्वाइंट पर अपनी आढ़त की दुकान गोराया कमीशन ऐजैंट पर बैठा था।
शाम लगभग 5.30 बजे जब वह अपनी दुकान पर खड़ा था कि दो लड़के जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने उसे देखकर जान से मारने की नियत से उस पर गोली चलानी शुरू कर दी। इस पर उसने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरिंदर सिंह के बयानों पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।