आंदोलन के दूसरे चरण में 17 किसान गंवा चुके जान, शंभू बॉर्डर पर एक महिला की मौत
पटियाला
शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में एक अन्य महिला किसान की मृत्यु हो गई। किसान लीडर मनजीत सिंह घुमाना के मुताबिक अब तक किसान आंदोलन के इस दूसरे चरण में 17 किसान जान गंवा चुके हैं। शनिवार देर रात मरने वाली 55 वर्षीय बलविंदर कौर महिला किसान तरनतारन के गांव वालीपुर निवासी हैं। वह अपने पीछे पति और दो पुत्र छोड़ गई।
परनीत कौर के कार्यक्रम में भी गई एक किसान की जान
वहीं शनिवार को भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के कार्यक्रम में एक किसान की भगदड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद किसानों में रोष बढ़ गया। आज किसानों ने साथ मिलकर एक मीटिंग भी की। वहीं इस घटना के बाद से पंंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।
भाजपा नेता हरपालपुर पर केस दर्ज
साथ ही भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। हरपालपुर ने साफ भी किया है कि किसान की मौत में उनका कोई हाथ नहीं है।