छत्तीसगढ़

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला झारखंड सरहद में पकड़ाया, शहर छावनी बना

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला झारखंड सरहद में पकड़ाया, शहर छावनी बना

"बलरामपुर के साथ साइबर टीम रखी थी नजर, आरोपित को सुरक्षा घेरे में लाया सूरजपुर"

"भीड़ देखकर आईजी व एसपी ने संभाली कमान"

सूरजपुर

सूरजपुर-जिला मुख्यालय में रविवार की रात एक आरक्षक पर खौलता तेल डालने के पश्चात दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के संदिग्ध आरोपी की बलरामपुर से गिरफ्तारी के बाद सूरजपुर लाए जाने की खबर मिलते ही शहर के आक्रोशित लोगों की भीड़ कोतवाली के सामने एकत्र हो गई है। जुटी भीड़ व उनके गुस्से को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कोतवाली के आसपास की गई है।

बता दें कि रविवार की रात चौपाटी में पुलिस पर खौलता तेल डालने के बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक व साइबर की टीम ने झारखंड सरहद पर हिरासत में लिया। भीड़ देखकर आईजी व एसपी ने संभाली कमान, आरोपित कुलदीप साहू को सूरजपुर लेकर आने की खबर मिलने के बाद पूरा शहर एक बार फिर कोतवाली थाना तक उमड़ गया। ऐसे में आईजी अंकित गर्ग ने खुद से कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली है

वहीं पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे भी कोतवाली में मौजूद हैं। शहर की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए आईजी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आए पुलिस बल के साथ सिलफिली बटालियन, मैनपाठ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, अंबिकापुर व जिले के पुलिस लाइन,विभिन्न थानों सहित रेंज भर से बल को बुलाया है। इन्हें कोतवाली सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए तैनात किया गया है।

पुलिस एक बार भीड़ को तितर-बितर करके थाना परिसर सहित पूरे क्षेत्र को किलाबंदी में तब्दील कर दी है। सड़क मार्ग को दो ओर से डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस की निगाह ऐसी है कि सुरक्षा में सेंध की स्थिति न बनने पाए। ऐसे में अब लोग दूर से ही पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था का नजारा देख रहे हैं।

इसके बाद वहां मौजूद सूरजपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को अपने कस्टडी में ले लिया है। आरोपी कुलदीप साहू उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब वह बस में सवार होकर अंबिकापुर की ओर आ रहा था। बहरहाल आरोपी को सूरजपुर लाने के बाद एक बार फिर पूरे शहरवासियों के उमड़ने का परिदृश्य सामने आया है। पुलिस आक्रोशित भीड़ से बार- बार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए इन्हें इधर- उधर करने के प्रयास में सफल हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button