Uttar Pradesh

PM नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या जाएंगे, करेंगे राम मंदिर का दर्शन

 अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे। यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशी और संगठन ने पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम की जानकारी सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के पास पहुंची। इसके बाद चुनाव कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार शुरू कर दिया गया। पीएम यहां पर कहां से कहां तक रोड शो करेंगे, इसका खाका खींचा जा रहा है। इस दौरे के दौरान पीएम की ओर से रामलला के दर्शन किए जाने की भी संभावना है। इस बारे में आधिकारिक रूप से अभी कुछ तय नहीं है।

पांच बार अयोध्या आ चुके हैं PM मोदी
पीएम मोदी पहली बार अयोध्या साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान रैली करने एक मई को माया बाजार आए थे। इसके बाद साल 2020 में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए थे । 23 अक्टूबर साल 2022 को दीपोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। 30 दिसंबर साल 2023 को रोड शो करने के साथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण कर जनसभा की थी। 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए थे। अब छठी बार लोकसभा चुनाव के दौरान रोड शो करने आ रहे हैं।

पीएम मोदी वाराणसी में नामांकन करने के पहले अयोध्‍या में 5 मई को रामलला के दर्शन कर रोडशो करेंगे। इस दौरान एक बार फिर अयोध्‍या को राममय कर राम मंदिर के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने की योजना पर काम शुरू किया गया है। इस रोड शो के दौरान 80 पाइंट पर विभिन्न वर्ग के करीब 1 लाख लोग पुष्‍पवर्षा के साथ पीएम का स्‍वागत करने के लिए खड़े रहेंगे। पीएम का रोड शो शाम 5 बजे राम जन्‍मभूमि पथ से शुरू होकर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा, जिसकी लंबाई 1.9 किमी होगी। इसे कवर करने में दो घंटे का समय लगेगा ।

बीजेपी के महानगर जिले के अध्‍यक्ष कमलेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि पीएम के रोड शो का प्‍लान तैयार हो गया है, जिसमें समाज के 80 वर्ग की भागीदारी रहेगी। ये स्‍वागत के 80 पाइंट पर मौजूद रहेंगे। इसके लिए अलग-अलग टोलियां तैयार की जा रही हैं। प्रमुख रूप से शिक्षक, महिलाएं, संत-महंत , रामलीला दुर्गापूजा समितियों के सदस्य गुरुकुल के बटुक, गृहस्‍थ, वकील,सीनियर सिटीजन, टेकनिकल स्‍कूलों के छात्र, कोचिंग स्‍कूलों के छात्र-छात्राएं आदि प्रमुख रूप से भागीदारी कर पीएम का स्‍वागत करेंगे।

इस दौरान रामपथ पर पीएम के काफिले का सांस्‍कृतिक और लोक कलाकारों का दल भी नृत्‍य संगीत के साथ स्‍वागत करेगा। गुरुकुल के बटुक स्‍वस्ति वाचन करेंगे। विभिन्‍न दल पीएम के स्‍वागत के दौरान पुष्‍प वर्षा के साथ ही घंटा-घड़ियाल बजाकर धार्मिक माहौल तैयार करेंगे। रामपथ के दोनों पटरियों पर 40-40 स्‍वागत पाइंट तय किए गए हैं। जहां स्‍वागत करने वालों की टोलियां पहले से उनके पहुंचने का इंतजार करेंगी। उन्‍होंने बताया कि पूरे फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोग पीएम के रोड शो में उनके स्‍वागत के लिए भागीदारी करेंगे लेकिन ज्‍यादा संख्‍या अयोध्‍या महानगर इलाके और अयोध्‍या विधान सभा क्षेत्र की रहेगी।

पीएम पहले करेगें रामलला के दर्शन
इस बीच बीजेपी संगठन स्‍वागतकर्ताओं की सूची फाइनल करने में जुटा है, जिसमें बूथ स्‍तर तक के कार्यकर्ताओ को भी लगाया गया है। श्रीवास्‍तव ने बताया कि पीएम मोदी पहले राम लला के दर्शन करेंगे। पूर्व कार्यक्रम में वे साकेत डिग्री कालेज के हेली पैड पर उतर कर सीधे वीआईपी मार्ग से राम मंदिर परिसर मे गए थे। यह रास्‍ता इस बार भी उनके दर्शन को लेकर तय हो रहा है।लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नही दिया गया है।

तैयार हो रहा रथ, बैनर पोस्‍टर
मोदी के रोड शो मे स्‍वागत के लिए के बैनर पोस्‍टर व रथ तैयार किया जा रहा है ।दो दिनो मे रथ तैयार हो जाएगा । उनके रोड शो के दौरान राम पथ को फूलो व बैनर पोस्टर व झंडे से सजाया जाएगा । इसकी भी तैयारी चल रही है।

एसपीजी ने किया निरीक्षण
इस बीच एसपीजी टीम ने सुरक्षा को लेकर गुरूवार को अयोध्‍या का दौरा कर उस रूट का निरीक्षण किया जिससे होकर पीएम को 5 मई को जाना हैं।

सांसद की अपील
बीजेपी के फैजाबाद सीट के प्रत्‍याशी सांसद लल्‍लू सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओ से पीएम के रोड शो को हर हाल में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटने की अपील की है। उनके मुताबिक लाखों की संख्‍या मे कार्यकर्ता व आमजन पीएम मोदी को रोड शो मे शामिल होंगे।रोड शो की जबरदस्‍त तैयारी चल रही है।

अयोध्या में 4 महीनों में पीएम मोदी का दूसरा रोड शो

पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोज शो होगा. इससे पहले उन्होंने महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के दौरान भी उन्होंने भव्य रोड शो किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी. एक बार फिर से अयोध्या पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पीएम मोदी रविवार 5 मई को पौने तीन बजे इटावा पहुंचेंगे और पौने पांच बजे धारूहेड़ा जाएंगे. पीएम मोदी शाम को 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेगे और सवा 7 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगे.  पीएम नरेंद्र मोदी रात को भुवनेश्वर राज भवन में रुकेंगे. 6 मई, सोमवार सुबह सवा दस बजे वह बरहमपुर जाएंगे. दोपहर पौने एक बजे नबरंगपुर, दोपहर साढ़े तीन बजे राजमुंदरी और पौने छह बजे अनकपल्ले पहुंचेंगे. 6 मई की रात को पीएम गुजरात के गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे. पीएम 7 मई, मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे. इसके बाद उनका ख़रगोन, धार अहमदनगर और बीड में जनसभाओं का भी कार्यक्रम है. 7 मई की रात को वह हैदराबाद राजभवन में रुकेंगे.

अयोध्या में 4 महीनों में पीएम मोदी का दूसरा रोड शो

पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोज शो होगा. इससे पहले उन्होंने महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के दौरान भी उन्होंने भव्य रोड शो किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी. एक बार फिर से अयोध्या पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पीएम मोदी रविवार 5 मई को पौने तीन बजे इटावा पहुंचेंगे और पौने पांच बजे धारूहेड़ा जाएंगे. पीएम मोदी शाम को 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेगे और सवा 7 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगे.  पीएम नरेंद्र मोदी रात को भुवनेश्वर राज भवन में रुकेंगे. 6 मई, सोमवार सुबह सवा दस बजे वह बरहमपुर जाएंगे. दोपहर पौने एक बजे नबरंगपुर, दोपहर साढ़े तीन बजे राजमुंदरी और पौने छह बजे अनकपल्ले पहुंचेंगे. 6 मई की रात को पीएम गुजरात के गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे. पीएम 7 मई, मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे. इसके बाद उनका ख़रगोन, धार अहमदनगर और बीड में जनसभाओं का भी कार्यक्रम है. 7 मई की रात को वह हैदराबाद राजभवन में रुकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button