मध्यप्रदेश

हर समुदाय में शिक्षा के प्रति चेतना बढ़ी है, फलीभूत हो रहे हैं सरकार के प्रयास : वन मंत्री रावत

हर समुदाय में शिक्षा के प्रति चेतना बढ़ी है, फलीभूत हो रहे हैं सरकार के प्रयास : वन मंत्री रावत

मंत्री रामनिवास रावत ने कहा है कि हर समुदाय में शिक्षा के प्रति चेतना बढ़ी

प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर सजग, उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं : वन मंत्री रावत

कराहल में स्कूली बच्चों को बैग वितरित

भोपाल

वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने कहा है कि हर समुदाय में शिक्षा के प्रति चेतना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूली बच्चों के बैग वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर सजग है। प्रदेश में उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, आईटीआई, डिग्री कॉलेज और सीएम राइज स्कूल भी बनाये गये हैं।

वन मंत्री रावत ने कहा कि शिक्षित समाज से ही देश का भविष्य उज्जवल होता है, शिक्षा हर सफलता की कुंजी है। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के लिये बेहतर वातावरण, बुनियादी सुविधाएँ राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसका लाभ लेकर बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ें।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, शासकीय कन्या विद्यालय और मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को वन विकास निगम द्वारा स्कूल बैग का वितरण किया गया। वन विकास निगम द्वारा सामाजिक दायित्व गतिविधि के अंतर्गत कक्षा-6वीं से 12वीं तक के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजी राम मीणा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कन्या स्कूल प्राचार्य बी.एल. धाकड़, बीआरसी अजय रावत, प्राचार्य एम.पी. मौर्य, वन विभाग के अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button