छत्तीसगढ़
राह चलते लोगों को चाकू दिखाकर फैला रहा था दहशत, दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई…

रायपुर में दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो लोगों पर कार्रवाई की है। देवेंद्र नगर पुलिस ने एक चाकूबाज को गिरफ्तार किया है। जबकि गोलबाजार पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अश्वनी भाठी देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी कपड़ा मार्केट में धारदार चाकू लेकर आसपास से गुजर रहे लोगों को डरा धमका रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एक सटोरी भी गिरफ्तार
गुरुवार को गोलबाजार पुलिस ने फल मार्केट गणेश रामनगर के पास से सट्टा खिलाते विनोद साहनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 520 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जब्त किया है। पुलिस ने इसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत एक्शन लिया है।