madhyapradesh

निजी स्कूलों की मनमानी पर, 65 स्कूलों पर हुई कार्यवाही                          ********************now7news

मध्य प्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगभग 65 निजी स्कूलों पर कार्यवाही की गई है।

जबलपुर में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर अधिकृत पुस्तक दुकानों से कापी किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बना रहे थे। वही दबाव डालने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर । विधिक कार्यवाही शुरू की गई।

पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी कलेक्टर को  अभिभावकों पर, स्कूल द्वारा अधिकृत पुस्तक दुकानों से पुस्तक क्रय करने के लिए दबाव डालने पर , कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जबलपुर में 65 स्कूलों के खिलाफ हुई कार्यवाही

*श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल जबलपुर

*रेयान इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर

*ऑर्किड इंटरनेशनल भेड़ाघाट रोड जबलपुर

*केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन

*जबलपुर विजडम वैली स्कूल

*माउंट लिटर ज़ी स्कूल जबलपुर

*सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सदर जबलपुर

*सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल खमरिया

*जुपिटर इंटरनेशनल स्कूल

*आइडियल स्कूल जबलपुर

*क्षितिज मॉडल हाई स्कूल

*क्राइस्ट चर्च ग्रेसियस स्कूल जबलपुर

*नचिकेता स्कूल जबलपुर

*कमला देवी पब्लिक स्कूल जबलपुर

*शिव शक्ति स्कूल सिहोरा

*सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर

*सिटीजन किंगडम स्कूल जबलपुर

*पायल सीनियर स्कूल सेकेंडरी जबलपुर

*जय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

*टेडी स्मार्ट किड्स स्कूल शांति नगर जबलपुर

*रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

*स्कॉटिश कान्वेंट स्कूल जबलपुर

*एमएम इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर

*पोदार इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर

*स्प्रिंग डे स्कूल आनंद नगर जबलपुर

*मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल रांची

*सेंट जेवियर स्कूल शांति नगर जबलपुर

*विवेकानंद विजडम पब्लिक स्कूल भेड़ाघाट

*एकलव्य ऑफ एक्सीलेंस स्कूल पाटन

*लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर

*अरिहंत पब्लिक स्कूल शाहपुरा जबलपुर

*होली क्रॉसड हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

*निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल जबलपुर

*सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल जबलपुर

*सेंट ग्रेबियल स्कूल रांची जबलपुर

*आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर

*गोल्डन पब्लिक स्कूल जबलपुर

*कंगारू किड्स इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर

*अशोक हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

*आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपाल बाग जबलपुर

छत्तिसगढ में भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर अधिकृत पुस्तक दुकानों से पुस्तक खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।जिसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा शासन से की गई है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा निजी स्कूलों पर कार्यवाही की गई है। उसको संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन भी जिला कलेक्टर को     निर्देशित करने की अभिभावकों द्वारा गुहार लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button