छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में सरपंच पति ने सचिव को पीटा, शिकायत पर केस दर्ज

रायगढ़.

तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम समकेरा निवासी रामफल राठिया ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा के सचिव हैं। पीड़ित ने बताया कि 25 सितंबर की दोपहर करीबन साढ़े 3.30 बजे पंचायत भवन खुरूसलेंगा में मतदाता सूची का काम कर रहा था, उसी दरम्यान सरपंच पति जगन्नाथ राठिया पंच और उपसरपंच के साथ पंचायत भवन पास आये और प्राइमरी स्कूल अहाता निर्माण कार्य को दरवाजा लगाकर पूर्ण कर चुका हूं मेरा चेक बना दो बोला गया।

इस दौरान पीड़ित पंचायत सचिव ने उनसे कहा कि उक्त राशि का उसने ढाई वर्ष पहले ही भुगतान कर चुका है और किस मद से उन्हें पैसा देगा। इतने में जगन्नाथ राठिया गुस्से में आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां रखे प्लास्टिक की कुर्सी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीड़ित पंचायत सचिव के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। इस घटना के बाद पीड़ित पंचायत सचिव ने सरपंच पति के खिलाफ तमनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा  296, 351(2),115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button