छत्तीसगढ़

नश्कर टंडन (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर) को मिला राज्य खेल अलंकरण…

दुर्ग – खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण 2024 का आयोजन पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम हाल रायपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विष्णु देव साय जी (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन), अध्यक्षता माननीय डा रमन सिंह जी (विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय टंकराम वर्मा जी (खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), छत्तीसगढ़ शासन के विधायक एवं शासन, प्रशासन के अधिकारी उपस्थित हुए।

नश्कर टंडन जी (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर एवं भारतीय टीम प्रशिक्षक, राष्ट्रीय निर्णायक – श्रेणी -1 पावर लिफ्टिंग इंडिया, जिला सचिव एवं प्रशिक्षक) को शहीद विनोद चौबे पुरस्कार 2021-22 से अलंकृत किया गया।

यह पुरस्कार नश्कर टंडन जी को पावर लिफ्टिंग खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन विगत 25 से 30 वर्षों से निरंतर सेवारत हैं।के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ब्लेजर, टाई, अलंकरण, प्रशस्ति पत्र एवं 25000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

टंडन की उपलब्धि पर जिलाधीश महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी (आई.ए.एस.) ने संबोधित किया कि आप दुर्ग के गौरव हो एवं आपका कार्य सराहनीय है, आपके कार्य से बच्चे नशा मुक्त रहेंगे।

और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता हैं जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं शिक्षा के प्रति जागरूक होते हैं एवं खेल के प्रति प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि रूझान होनी चाहिए जिससे समाज एवं राज्य का विकास हो सके। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य एवं दीघार्यु की कामना की।

उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधीश महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी (आई.ए. एस.) विभागाप्रमुख डां जे.पी. मेश्राम (सीएमएचओ दुर्ग), डां प्रशांत श्रीवास्तव (संयुक्त संचालक दुर्ग), डां अरूण साहू (सिविल सर्जन दुर्ग), डां अखिलेश यादव (आर. एम. ओ.), डां सतीश मेश्राम (डीएचओ दुर्ग), डां सी.बी.बंजारे (जिला मलेरिया अधिकारी), डां अनिल शुक्ला (जिला कुष्ठ एवं क्षय अधिकारी), डां देवेन्द्र बेलचंदन (बीएमओ निकुम दुर्ग), डां आर के खंडेलवाल (नोडल अधिकारी), डां मनीषा ठाकुर (सीएचसी प्रभारी रिसाली), डां पीयाम सिंह (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सुपेला), डां पुष्पा अंजू कलाइमिकस (पीएचसी प्रभारी कोहका), लक्ष्मीकांत पोरडीवार जी, संजीव दुबे जी (सीपीएम), तुषार वर्मा जी (सीपीएम भिलाई), डां एस के बेहरा (मेडिकल आफिसर फरीद नगर, भिलाई), जिला स्वास्थ्य संघ के पदाधिकारी ओ. पी. शर्मा जी, सत्येन्द्र गुप्ता जी, सययैद असलम जी, प्रमेश पाल जी, खिलावन चंद्राकर, लक्ष्मीकांत धोटे, धनीराम ठाकुर जी, संजय सिंग जी, शत्रुघन मांझी जी, वी .एस. राव, दिनेश्वर साहू, मुकेश शर्मा जी, गजेन्द्र गुप्ता जी, राजेश क्षत्रिय, नितिन भुसारी, मितानिन संघ के सुहाना खान, भुनेशवरी वर्मा, गायत्री साहू, खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, शासन, प्रशासन एवं खेल प्रेमी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस पीयुष टंडन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button