छत्तीसगढ़
‘मैं अयोध्या हूं’ महानाट्य का मंचन शहीद स्मारक में आज
रायपुर
विश्व में पहली बार अयोध्या की पूरी गाथा ‘मैं अयोध्या हूं’ को छॉलीवुड के कलाकार योगेश अग्रवाल लेकर आ रहे हैं। ‘मैं अयोध्या हूं’ महानाट्य का मंचन रविवार को शाम 6 बजे शहीद स्मारक में किया जाएगा। इस महानाट्य के जरिए सतयुग से लेकर मंदिर के निर्माण तक की अयोध्या का जीवंत चित्रण किया जाएगा।
योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस महानाट्य में पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर और सुप्रसिद्ध गायिका साधना सरगम ने आवाज दी है जिसमें मुंबई के 40 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकार अभिनय करेंगे। इस महानाट्य की परिकल्पना और निर्देशन मुंबई के प्रदीप गुप्ता ने किया है। योगेश अग्रवाल इसके पहले महाराजा अग्रसेन, हारे सहारे खाटू श्याम हमारे, गीता दर्शन पर महा नाट्य ला चुके हैं जिसका पूरे भारत में कई जगह मंचन हो चुका है।