दुर्ग से 6 पुलिस अधिकारी भेजे गए बस्तर, एक की रायपुर पोस्टिंग जिनमे 3 थानेदार और 4 DSP का हुआ ट्रांसफर…
दुर्ग जिले से तीन टीआई और चार डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है।
वहीं एक टीआई और तीन डीएसपी दुर्ग जिला आ रहे हैं।
सोमवार की शाम मंत्रालय से आए आदेश के मुताबिक छावनी टीआई सोनल ग्वाला को सुकमा, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज और कुम्हारी थानेदार संजीव मिश्रा को बीजापुर भेजा गया है।
वहीं जशपुर से निरीक्षक जनक राम कुर्रे दुर्ग आ रहे हैं। इसके साथ ही उप पुलिस अधीक्षक की भी सूची देर शाम आई है, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार बंछोर को उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर और विश्व दीपक त्रिपाठी को एसडीओपी केशलूर बनाया गया है।
वहीं मणि शंकर चंद्रा को दुर्ग से रायपुर उरला का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर की कमान सत्य प्रकाश तिवारी और छावनी की कमान जशपुर से आए डीएसपी हरीश कुमार पाटिल संभालेंगे।
वहीं दुर्ग से राजीव शर्मा को डीआईजी ऑफिस कांकेर भेजा गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही से डीएसपी मीरा अग्रवाल को सहायक सेनानी अम्लेश्वर बटालियन पोस्टिंग दी गई है।